|
खेलों के महाकुंभ की हुई शुरूआत प्रथम मैच में ही खिलाड़ीयों ने कर दिखाया कमाल
सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केषवानन्द षिक्षण संस्थान समूह भढ़ाडर सीकर ने झुंझुनू में चल रही सीबीएसई क्लस्टर अन्डर 14 कबड्डी छात्र वर्ग प्रतियोगिता में स्वामी केषवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढ़ाडर सीकर ने मैट्रीक्स हाई स्कूल सीकर को 37 - 34 से शिकस्त देकर अगले राउण्ड में प्रवेष किया। संस्थान के निदेषक रामनिवास ढ़ाका ने सम्पूर्ण टीम व कोच विनोद लंबोरा को बधाई दी तथा अगले राउण्ड के लिए हौसला अफजायी की।
|