N.H. 52, Bhadhadar, Sikar (Raj.) - 332315

SWAMI KESHWANAND CONVENT SCHOOL

  • CALL NOW

    9829219402, 9414038502

News View all

Notice : सीयूईटी 2025 में कृषि विज्ञान वर्ग में केशवानन्द सिरमोर

सीयूईटी 2025 में कृषि विज्ञान वर्ग में केशवानन्द सिरमोर
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढ़ाडर सीकर के 155 छात्रों का केन्द्रीय विश्वविद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा में चयन होकर केशवानन्द एग्रीकल्चर एकेडमी का परचम बरकरार रखा है।
प्राचार्य महोदय ने जानकारी देते हुए बताया की यह विद्यार्थी सम्पूर्ण वर्षभर 12वीं की तैयारी के साथ-साथ एग्रीकल्चर फाउण्डेशन का कोर्स भी कर रहे थे। 12वीं कक्षा के साथ ही इन विद्यार्थीयों ने केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में अपना स्थान निश्चित किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने सीयूईटी परिणाम को देखते हुये बताया की संस्थान के हर दुसरें विद्यार्थी का सम्भावित चयन राजकीय कृषि महाविद्यालयों में होने की सम्भावना जतायी। इस क्रम में संस्थान के प्रतिष्ठा ने 573, सिद्धार्थ स्वामी ने 560, अंकित गोदारा ने 543, दिनेश कुमार 541 के साथ आर्यन, खुशी शर्मा, आरती धाकड़, प्रियांशी, कुशल गोदारा, अंकित नेहरा, योगिता, लविना शर्मा, आलिया खान, दिनेश कड़वासरा, राजा बैरवाल, अनुज चौधरी आदि ने 12वीं कृषि विज्ञान वर्ग में टॉप करने के साथ ही सीयूईटी - 2025 के परिणाम में केशवानन्द का परचम लहराया। प्रतिष्ठा, सिद्धार्थ, दिनेश व अंकित को सर्वश्रेष्ठ 10 कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश मिलने की सम्भावना बनी है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित कीं।