N.H. 52, Bhadhadar, Sikar (Raj.) - 332315

SWAMI KESHWANAND CONVENT SCHOOL

  • CALL NOW

    9829219402, 9414038502

News View all

Notice : 14 वर्ष फुटबाल में केशवानंद चैम्पीयन

सीकर NH-52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भढ़ाडर सीकर के सर्पोट्स काॅम्पलेक्स में चल रही 14 वर्ष छात्र/छात्रा फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केशवानंद की छात्र टीम ने प्रिंस एकेडमी से 2-1 से जीत लिया इससे पहले छात्राओं के मुकाबले में केशवानंद को उपविजेता का खिताब मिला इस तरह एक ही दिन में 2 ट्राॅफी केशवानंद के नाम रही विजेता टिमो के उत्साहवर्धन एवं पुरस्कार वितरण हेतु सीकर SDM जय कोशिक एवं नवनियुक्त RPS सर्किल ऑफिसर सीकर अनुज कुमार पहुँचे। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढ़ाका चेयरमेन सुरेश सिंह सहनिदेशक गोपाल सिंह प्रिंस एजु. हब के CMD राजेश ढिलन, दिनेश सैनी, शिक्षा विभाग की तरफ से बलवीर सिंह, जोवियल स्कूल के इंचार्ज लतिका ढ़ाका खेल प्रभारी राहुल ढ़ाका सलेक्टर विद्याधर सिंह एम्पायर मनोज सिंह, शारिरीक शिक्षक सुमेर सिंह कोलिड़ा, प्रमोद भारद्वाज, रफीक खान सहित टीम प्रभारी एवं हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।